डॉ.ए.के.दक्ष को भारतीय किसान यूनियन प्रधान का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर! भारतीय किसान यूनियन प्रधान के मंडल मीडिया प्रभारी रामोद कुमार व बिजनौर के जिला प्रभारी शमशाद हुसैन गुर्जर व नरेंद्र सिंह ने नहटौर निवासी डॉ.ए.के.दक्ष को भारतीय किसान यूनियन प्रधान की सदस्यता दिलाई। प्राप्त समाचार के अनुसार भारतीय किसान यूनियन प्रधान के मंडल मीडिया प्रभारी रामोद कुमार प्रजापति ने बताया कि डॉ.ए.के.दक्ष को संगठन में व्यापार संगठन का जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। डॉ.ए.के.दक्ष से उम्मीद है। कि वह संगठन की नीतियों को लेकर वह अच्छे से कार्य करें। और संगठन को बढ़ाने में मजबूती से कार्य करेंगे।