देश में अब एक ही साथ होंगे सभी चुनाव, मोदी कैबिनेट ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को दी मंजूरी
ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली! वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मोदी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। रिपोर्ट 18 हजार 626 पन्नों की है। स्टेकहोल्डर्स-एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद 191 दिन की रिसर्च का नतीजा है। कमेटी ने सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक करने का सुझाव दिया है।