सिद्धार्थ नगर! शासन द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज नगर पंचायत डुमरियागंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज द्वितीय में छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया और ह्यूमन चेन की श्रृंखला में स्वच्छता के प्रति उपस्थित छात्र छात्राओं और अध्यापकगण को जागरूक किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकगण के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अध्यापकगण को विद्यालय में नित्य रूप से स्वच्छता शपथ का आयोजन करने एवं छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्वच्छता के बारे में जानकारी देने हेतु अपील किया गया। इस कार्यक्रम में लिपिक सैयद हसन ताकीब रिजवी, प्रधानाध्यापक नसीम अहमद, समस्त अध्यापकगण, नगर पंचायत कर्मचारी राजेश जायसवाल, अर्पित द्विवेदी, एजाज अहमद, रजनीश, शिवा, कन्हैया आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।