डकैती की योजना बना रहे पांच गिरफ्तार,आरोपियों में लारेंस का शूटर कार्तिक भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
ब्यूरो रिपोर्ट
श्रीगंगानगर! देर रात को बीकानेर पुलिस कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने श्रीगंगानगर पुलिस की सूचना पर यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने डकैती योजना बना रहे पांच हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया हे। जिनके पास से पुलिस टीम ने मिर्ची पाउडर, चाकू, लाठी, देशी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस भी जब्त किए है। सदर पुलिस ने बीएसएनएल ऑफिस के पास हरियाणा नम्बर की गाड़ी को रूकवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान कई तरह का सामान मिला। जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार ये सभी डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए कार्तिक जाखड़ के खिलाफ नीम का थाना, रायसिंहनगर, सदर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जंक्शन, गजसिंहनगर में मामले दर्ज है। वहीं निशांत कुमार के खिलाफ केसरीसिंहपुर श्रीगंगानगर में मामला दर्ज है। अमन सांई के खिलाफ पुरानी आबादी श्रीगंगानगर और मनीष कुमार के खिलाफ रावला श्रीगंगानगर मेंं मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार कार्तिक जाखड़ लॉरेंस गैंग का मुख्य शूटर है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई जीतराम, हैड कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल रविकुमार, कांस्टेबल अभिषेक, कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल जगदीश, कमलेश कांस्टेबल कमलेश, श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर थाना में कांस्टेबल नरेश मीणा व डीएसटी की टीम शामिल रहीं।