चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने नजीबाबाद की समस्याओं से अवगत करा दिया पत्र

चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने नजीबाबाद की समस्याओं से अवगत करा दिया पत्र

शमीम अहमद

बिजनौर। साहनपुर नगर पंचायत के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद से मिलकर क्षेत्र की समास्याओ के बारे में अवगत कराया वही उनको एक प्रार्थना पत्र सौपकर अपने क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने की बात की। नगर पंचायत चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद से बिजनौर के गेस्टहाउस मे मुलाकात की और उनके समक्ष क्षेत्र की समास्याओ में 1.नजीबाबाद व्यापारियों की ओर से उठी मांग पर नजीबाबाद से मुम्बई और सुबह मे दिल्ली के लिए, चण्डीगढ़, जम्मू के लिए ट्रेंन चलाने के लिए एक प्रार्थना पत्र सौपा। 2. मालन नदी के जर्जर पुल के निर्माण/मरम्मत के लिए। 3. साहनपुर मे ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए। 4. ज्वालीलाला मे नाले मे नदी का पानी आने से जलभराव की समास्या के समाधान के लिए उनसे चर्चा की। वही सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि नगीना लोकसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और उन पर अमल करवाने के लिये जो भी संभव होगा वह करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *