मंदसौर में बेटा ही निकला पिता का कातिल, पुलिस ने भेजा जेल

मंदसौर में बेटा ही निकला पिता का कातिल, पुलिस ने भेजा जेल

 

मन्दसौर से जिला ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट*

*चंदवासा चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कनेश द्वारा अंधे क़त्ल का किया खुलासा कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा*

*मन्दसौर* / मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के आदेशानुसार कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी शामगढ के नेतृत्व में चौकी प्रभारी शैलेन्द्रसिंह कनेश व गठित दल के द्वारा लगातार सरगमी से जाँच पड़ताल शुरू करते हुए जानकारी एकत्र करना प्रारंभ की गयी मृतक दुलेसिंह पिता पुरसिंह जाति सौंधिया राजपुत उम्र 60 वर्ष निवासी असावती के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओ पर और प्रत्येक दिशा में जानकारी एकत्र की गयी ! जनसंपर्क एवं व्यावसायिक दक्षता तथा कार्य कौशल के आधार पर जुटाई गयी जानकारी से पता चला की आरोपी मृतक का बेटा है जो अपने पिता से काफी दिनो से नाराज चल रहा था जो आरोपी गुमानसिंह के बेटे दिलीपसिंह की सगाई के संबंध मृतक दुलेसिंह की गलत हरकतो के कारण बार बार टुट जाना व आरोपी व्दारा काफी समझाने पर भी अपनी आदतो मैं सुधार नही करने पर व अन्य महिलाओ से संबंध स्थापित कर फिजुल खर्च कर घर परिवार की प्रतिष्ठा धुमिल हो रही थी एवम् फसल बीमा के रुपयो के लेन देन को लेकर भी दिनांक 27.02.2022 को दरम्यानी रात मृतक दुलेसिंह एवम् गुमानसिंह के बीच घर पर झगडा हुआ था जिसके बाद आरोपी गुमानसिंह रात्री करीबन 11.30 बजे खेत पर सिंचाई करने चला गया था एवम् रात्री मे करीबन 03.30 बजे के लगभग जब मृतक दुलेसिंह अपने खेत पर बनी पडार पर गहरी नींद मे सो रहा था तब आरोपी गुमानसिंह व्दारा जप्तशुदा कुल्हाडी से सिर पर लगातार तीन वार कर घटना को अंजाम दिया गया था एवम् घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी पास के खेत मे घास मे छुपा दी घटना के बाद आरोपी गुमानसिंह मृतक दुलेसिंह को मृत समझ कर अपने घर जाकर के सो गया था व सुबह उठ कर के अपने नित्य क्रम मे लग गया था जिससे की किसी को शंका ना हो व किसी प्रकार की कोई जानकारी नही होने का नाटक कर पुरे समय परिवार के अन्य लोगो के साथ मे रहा । पुलिस के व्दारा लगातार पुछताछ कर हिकमतअमली से आरोपी गुमानसिंह से बातचीत की गई जो आरोपी व्दारा घटना कारित करना स्वीकार किया । पुलिस ने आरोपी गुमानसिंह पिता दुलेसिंह जाति सौंधिया राजपुत निवासी असावती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस व्दारा इस गुत्थी को बहुत कम समय मे सुलझाया ओर सफलता हासिल कर ली।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण गुमानसिंह पिता दुलेसिंह जाति सौंधिया राजपुत उम्र 32 वर्ष निवासी असावती चौकी चंदवासा थाना शामगढ
जप्तशुदा मश्रुका एक कुल्हाडी व कपडे
सराहनीय योगदान रहा जिसमे निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी थाना शामगढ, उपनिरक्षक शैलेन्द्रसिंह कनेश चौकी प्रभारी चंदवासा, उ.नि. लाखनसिंह कार्य. उ.नि. भानुप्रतासिंह राजावत, स.उ.नि. अर्जुनसिंह परिहार ,प्र.आऱ.211 बहादुरसिंह चन्द्रावत, प्र.आर. दिलीप नागर, प्र.आर. घनश्याम भैसानिया , आर. मनीष लबाना आर.संजय बम्बोरिया , आर. 316 परिमालसिंह गुर्जर , आर. 753 धर्मेन्द्रसिंह , आर. 858 श्रीकृष्ण , आर. 842 मंगलेश पाटीदार ,आर. चालक देवेन्द्रसिंह , सैनिक 202 दलसिंह का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *