यूपी में आज सोमवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट, शुभम मौर्या चंदौली
चन्दौली उत्तर प्रदेश यूपी में आज सोमवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ है. वही चन्दौली ज़िले में शांति पूर्वक मतदान हुआ इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 2 करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.
चुनाव के इस चरण में बीजेपी से समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, धनंजय सिंह की किस्मत दांव पर है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है. यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान हुआ है. आजमगढ़ जिले में 52.34, भदोही में 54.26, चंदौली में 59.59, गाजीपुर में 53.67 फीसदी मतदान हुआ है. जौनपुर में 53.55, मऊ में 55.04, मीरजापुर में 54.93, सोनभद्र में 56.95 और वाराणसी में 52.79 फीसदी मतदान हुआ है.