भांजे की हत्या करने वाले मामा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
बेगावाला/बिजनौर। छोटे भाई के साथ खेत पर पानी देने जा रहे युवक की मामा ने रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हमले में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने इकबाल और साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली शहर के ग्राम बेगावाला निवासी इस्तखार और पड़ोसी इकबाल पक्ष में रंजिश चल रही है। बुधवार की रात इस्तखार के पुत्र इंतजार उर्फ भूरा (26) अपने छोटे भाई जावेद (24) के संग खेत में पानी चलाने जा रहे था। आरोप है कि मामा इकबाल पक्ष के लोगों ने दोनों भाइयों पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में इंतजार की मौत हो गई, जबकि जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल जावेद को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इंतजार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नही दी गई। मृतक राज मिस्त्री का काम करता था। इंतजार अपने पीछे गर्भवती पत्नी छोड़ गया है। इस मामले में पुलिस ने इकबाल और साजिद को गिरफ्तार कर लिया है।