नजीबाबाद। शिया समाज की विश्व प्रसिद्ध चार रोजा सालाना मजलिसों की तैयारियां दरगाह कमेटी ने शुरू कर दी हैं। मातमी मजलिसों को खिताब को आने वाले उलमा और जायरीनों के ठहरने की व्यवस्थाओं को दरगाह कमेटी ने अंतिम रूप देकर तैयारियों शुरू कर दी हैं। दरगाह-ए-आलिया नजफ-ए-हिंद जोगीरम्पुरी की सलाना मजलिसें 23 से 26 मई तक आयोजित की जाएंगी। चार रोज तक चलने वाली मातमी मजलिसों में देश के कोने-कोने से हजारों जायरीन जियारत के लिए जोगीरम्पुरी पहुंचते हैं। दरगाह कमेटी के सदर अध्यक्ष इरम अली जैदी, सेकेट्री मौलाना कसिम अब्बास की देखरेख में इस बाद मातमी मजलिसों का आयोजन होगा। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दरगाह परिसर में आयोजित मातमी मजलिसों से संबंधित जिम्मेदारी को पूरा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने चिकित्सा, सफाई पेयजल व्यवस्था, संपर्क मार्ग और दरगाह परिसर के खस्ताहाल पेड़ों आदि की व्यवस्थाएं जुटाने को कहा।