थाना मझोला में दरोगा के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा हुआ दर्ज
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला में लाइन पार की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजिकृत कराया है महिला द्वारा बताया गया है कि उसकी शादी हरदोई निवासी अमरीश कुमार जो उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है उनसे 15 फरवरी 2021 को रीति रिवाज के अनुसार हुई थी शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता रहता है जिसका महिला ने एक वीडियो भी उपलब्ध कराया है जिस वीडियो में दरोगा जी सामान फेकते हुए साफ दिखाई दे रहे है जिसके बाद महिला ने डीआईजी शलभ माथुर के समक्ष पेश होकर एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर डीआईजी शलभ माथुर के आदेश के बाद थाना मझोला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जाँच पड़ताल कराई जा रही है। आपको बता दें कि यह वही दरोगा जी है जो पहले भी शराब के नशे में होने के कारण कई बार सुर्खियों में रहे है।
बाईट एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया