युवा समाजसेवी अरमान सैफी ने कराई शेरकोट टेंपो स्टैंड के पास इफ्तार
शमीम अहमद
शेरकोट! युवा समाजसेवी वे कांग्रेस नेता अरमान सैफी ने अपने प्रतिष्ठान के पास निकट टेंपो स्टैंड पर एक भव्य अफ्तार का आयोजन कराया! जिसमें मुल्क के अमन चैन खुशहाली और सलामती के लिए दुआ की गई! सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया! रोजेदारों को अफ्तार कराने से बहुत सवाब भी मिलता है! हाजी इरशाद रहमान सैफी ने सभी आने वालों का स्वागत किया! और शुक्रिया अदा किया! जिसमें नगर के पत्रकारों गणमान्यो व्यक्तियों समाजसेवियों में राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की! इस अवसर पर हाजी इरशाद सेफी, सुहेल इदरीसी, वरिष्ठ पत्रकार शमीम अहमद, प्रदीप यादव गुलफाम राजा, दारा सिंह, मेहताब अजीम पत्रकार, समाजसेवी सलीम,राजा,नासिर, बाबा खालिद खान, सैफ मंसूरी, सलीम पेंटर, पूर्व सभासद शराफत अल्वी,वालीउल्लाह हाजी शमशाद सैफी, हाजी शफीक अरीब सैफी, मुन्ना भाई, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मेराज सिद्दीकी, शाहनवाज, अनीश, आजाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष सेख शहजादमास्टर, अकील अहमद, जिला प्रभारी विचार सूचक, हिंदी दैनिक आमिर बाबा, शफ़क़त भारती नदीम कुरैशी नईम मसूरी, समाजवादी छात्र सभा राष्ट्रीय सचिव इमरान नवाज आदि पत्रकारों गणमान्यो लोगों ने शिरकत की!