धामपुर के जे एस पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
शमीम अहमद
धामपुर! जानकारी के अनुसार धामपुर के जे एस पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि डॉक्टर कासिम अंसारी, डॉक्टर सगीर अंसारी, इकरामुद्दीन, मोहम्मद उमर अंसारी, स्कूल प्रबंधक हाजी अशरफ पहलवान, प्रबंधक निदेशक रियासत मलिक आदि द्वारा कक्षा सेवन की स्कूल टॉपर द्रक्षा, सेकंड टॉपर क्लास फर्स्ट की जुवेरिया, थर्ड टॉपर क्लास यू के जी की अलीना खातून सहित आदि कक्षाओं की प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को शील्ड दे कर समानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य महक मलिक, उप प्रधानाचार्य हीना अख्तर, सदफ, अंजू, शबनम, नेहा, वजीहा, जाहिदा, शबी आदि शिक्षकगण सहित विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे।