दो चोरों ने सामान चोरी कर लिया,पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मात्र 1 घंटे में चोरों को सामान सहित धर दबोचा

दो चोरों ने सामान चोरी कर लिया,पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मात्र 1 घंटे में चोरों को सामान सहित धर दबोचा

 

शमीम अहमद

अफजलगढ़। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिकरीवाला निवासी नरेश कुमार के घेर में दो चोरों ने सामान चोरी कर लिया! पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मात्र 1 घंटे में चोरों को सामान सहित धर दबोचा,चोरी का खुलासा किया है! बीती रात गांव जिकरीवाला निवासी नरेश कुमार पुत्र रामचंद्र के घेर में दो चोर घुस गए और घेर में रखें ट्रैक्टर की बैट्री, पट्टी,साफ्ट, बोरिंग, दो पाइप सहित सामान चोरी कर ले गए।‌ पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा व कासमपुरगढ़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। चोरी की तलाश शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरो को गांव जिकरीवाला से ही मात्र 1 घंटे में चोरी के सामान सहित धर दबोच चोरी का खुलासा किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मौ० फईम पुत्र मुन्ने तथा दूसरे ने अपना नाम दर्शन सिंह पुत्र अरविंद निवासी जिकरीवाला बताया। दोनों ने चोरी को कबूल कर लिया उनके कब्जे से चोरी की गई ट्रैक्टर की बैट्री, पट्टी,साफ्ट,बोरिंग,दो पाइप लोहे के पुलिस ने बरामद कर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इस अवसर पर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार के आलावा हेड कांस्टेबल सचिन चौधरी,रवि मलिक तथा कांस्टेबल सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *