सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवा नन्द गुप्ता द्वारा जिला कारागार एवं एस0बी0 कॉलेज ऑफ लॉ, एवं विवेक कालेज ऑफ लॉ, बिजनौर के लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण
रिपोर्ट,शमीम अहमद
बिजनौर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर श्री अतुल कुमार गुप्ता के निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर शिवा नन्द गुप्ता द्वारा जनपद स्थित एस0बी0 कॉलेज ऑफ लॉ, एवं विवेक कालेज ऑफ लॉ, बिजनौर के लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दस्तावेजो आदि को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से आम जन मानस को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एस0बी0 कॉलेज ऑफ लॉ के प्रचार्य डॉ0 हसन अली, लॉ विभाग के एच0ओ0डी0 श्री मोमित कुमार जैन एवं विवेक कालेज ऑफ लॉ के प्रचार्य राजीव सिंह उपस्थित रहे।