जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम गौदाम तहसील सदर पर बैठक की
ब्यूरो रिपोर्ट
बुलंदशहर! जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम गौदाम तहसील सदर पर बैठक की। बैठक में बताया गया कि अभी भी नए मतदाता बन रहे है इसलिए जो भी मतदाता बनने से छूट गए हैं! उनका फॉर्म भरवा दे। इसके साथ ही मतदाता सूची में यह देख ले कि बूथ के अन्तर्गत निवास करने वाले किसी संभ्रांत/ प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम तो नहीं सूची से कट गया है। बनाए गए बूथों पर व्यवस्था के बारे में भी देख ले और यदि कोई सुझाव है तो उनसे अभी अवगत करा दे। सभी पार्टी प्रतिनिधि अपने अपने बीएलए की सूची भी उपलब्ध करा दे। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का बाह्य निरीक्षण भी किया। सीसीटीवी कैमरे के क्रियाशील होने का भी अवलोकन किया गया। इस मौके पर एसएसपी श्री श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री विवेक कुमार मिश्रा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमति दिव्या मिश्रा, तहसीलदार श्री मनोज कुमार रावत सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।