एसपी नीरज जादौन व एसपी सिटी ने देर रात कोबरा मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मियों को किया डीपली ब्रीफ
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर! एसपी नीरज जादौन और एसपी सिटी ने देर रात एसआरएस मॉल चौराहे पर कोबरा मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मियों को किया डीपली ब्रीफ,अपने फर्ज को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निभाने के दिए निर्देश, देर रात में सभी कोबरा मोबाइल को क्यूआरटी के तहत की गई कॉल,चोरी की घटनाओं को रोकने के दिए कड़े निर्देश! इस मौके पर सी ओ सिटी मौजूद रहे!