नहर मे कूदा युवक नदी में कूदकर युवक ने किया जान देने का प्रयास, तलाश में जुटे गोताखोर
ब्यूरो रिपोर्ट
स्योहारा! स्योहारा थाने के गांव रसूलपुर मोहम्मद कुली उर्फ बुढेरन निवासी युवक ने शनिवार देर रात करीब 9:00 बजे धामपुर-स्योहारा के बीच स्थित गांव सरकड़ा चकराज के निकट पोशक नहर में छलांग लगा दी। बताया गया कि युवक का रिश्ता टूट गया था! जिसे लेकर वह पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। अनुमान है कि इसी वजह से युवक ने नदी में कूद कर जान देने का प्रयास किया है। घटना की तहरीर युवक के रिश्ते के भाई प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी है! स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव बुढेरन उर्फ रसूलपुर मोहम्मद कुली निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार 24 फरवरी की शाम करीब 8:30 बजे उसका चचेरा भाई विनीत कुमार पुत्र चमन लाल घर से अपने भतीजे अविनाश पुत्र पतराम और अमित पुत्र बिट्टू के साथ किसी काम से गांव सरकड़ा चकराजमल जा रहा था। सरकड़ा से पहले नहर के पास तीनों रुके। आरोप है कि इस दौरान विनीत कुमार ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। काफी तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिला। पुलिस ने घटना का पता लगाने के लिये, नदी में विनीत को तलाशने का प्रयास किया लेकिन अभी तक पता नहीं लग सका है। विनीत गांव सरकड़ा चकराजमल में सफाई कर्मचारी है। उसके माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है! उसका रिश्ता नजीबाबाद क्षेत्र के गांव नवादा में हुआ था लेकिन किसी वजह से टूट गया! शायद इसी बात से खिन्न होकर विनीत ने नहर में कूद कर जान देने का प्रयास किया। नहर में बहुत पानी है। गोताखोर स्टीमर से विनीत को तलाश करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी विनीत का पता नहीं लग सका है। विनीत के परिजनों में बेचैनी है। पुलिस नदी के पानी को कम करने का प्रयास कर रही है।