थाना धामपुर, खो नदी में बने रेत के टापू के पास पानी में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है! जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष रंग गेहुंआ कद करीब 5 फुट 1 इंच है, इस महिला के संबंध में किसी को भी कोई जानकारी है तो कृपया कोतवाली धामपुर के नंबर 9454 40 31 28 एवं उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 9149 3631 93 चौकी इंचार्ज गोरा बादल को सूचना देने का कष्ट करें!
थाना धामपुर, खो नदी में बने रेत के टापू के पास पानी में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है! जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष रंग गेहुंआ कद करीब 5 फुट 1 इंच है, इस महिला के संबंध में किसी को भी कोई जानकारी है तो कृपया कोतवाली धामपुर के नंबर 9454 40 31 28 एवं उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 9149 3631 93 चौकी इंचार्ज गोरा बादल को सूचना देने का कष्ट करें!
थाना धामपुर, खो नदी में बने रेत के टापू के पास पानी में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है! जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष रंग गेहुंआ कद करीब 5 फुट 1 इंच है, इस महिला के संबंध में किसी को भी कोई जानकारी है तो कृपया कोतवाली धामपुर के नंबर 9454 40 31 28 एवं उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 9149 3631 93 चौकी इंचार्ज गोरा बादल को सूचना देने का कष्ट करें!
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर! आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को ग्राम इब्राहिमपुर नारायण उर्फ वीरामपुर के पूर्व प्रधान श्री रघुनाथ सिंह द्वारा थाना धामपुर पर सूचना दी गई की जब वह अपने खेतों की तरफ सुबह 9:00 बजे जा रहे थे! तो देखा कि खो नदी में बने रेत के टापू के पास पानी में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है! जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष रंग गेहुंआ कद करीब 5 फुट 1 इंच है! नीला कोट गुलाबी रंग की कुर्ती मटियाले कलर की जर्सी एवं एक गिरे कलर की जर्सी गरम कुर्ती हल्के लाल रंग की सलवार वह लाल रंग जूते बाएं पैर में मटियाले कलर का मौजा जिस पर लाल नीले व पीले रंग धब्बे बने हैं! दाहिने पैर में काले रंग का मौजा पहने हैं एवं हल्का लाल रंग का स्टॉल जिसके दोनों किनारो पर फूल पत्ती की डिजाइन बने यदि किसी को इस महिला के संबंध में कोई जानकारी है! तो कृपया कोतवाली धामपुर के नंबर 9454 40 31 28 एवं उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 9149 3631 93 चौकी इंचार्ज गोरा बादल को सूचना देने का कष्ट करें। प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार कोतवाली धामपुर जनपद बिजनौर