ब्रैकिन न्यूज,पीएम मोदी का काशी दौरा, बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी,सीएम योगी ने किया स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट
वाराणसी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी कल संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही 36 प्रोजेक्टों का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे। दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचे। बाबतपुर से बरेका के बीच उनका राममय स्वागत हुआ। बाबतपुर तिराहे पर राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान बने पात्रों ने जय श्रीराम के जयघोष से स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उनके स्वागत के लिए भी इस बार विशेष तैयारी दिखी। दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पीएम मोदी का काशी प्रथम आगमन है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे राममय माहौल के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया है। बाबतपुर में जिला और अतुलानंद तिराहे के पास महानगर भाजपा व रोहनिया विधानसभा के कार्यकर्ता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री ने स्वागत किया।