सड़क पर लबालब भरा था पानी, बारिश में ही निकल गया ऑफिस, बाइक को बना डाला नाव!
ब्यूरो रिपोर्ट
हाल ही में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है! इतना ही नहीं, दफ्तर पहुंचने में भी काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है! इस वीडियो में कंधे पर बैग टांगे एक शख्स को बाइक पर बैठकर दफ्तर जाते हुए देखा जा सकता है! वो भी हालात ऐसे हैं कि पूरे सड़क पर पानी भरा हुआ है, बाइक डूबी हुई है! लेकिन शख्स पानी के धार के साथ अपनी बाइक की रफ्तार को कम नहीं होने दे रहा है! पीले रैनकोट में शख्स बड़ी आराम से बाइक को चला रहा है! जबकि सामने एक कार आधे से अधिक डूबी हुई है! लोगों के घरों में भी पानी भरा हुआ है, इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो शख्स ने अपनी बाइक को ही नाव बना दिया है! हालांकि, यह वीडियो पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ने शेयर किया है, इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं, वहीं 1 लाख लोगों ने शेयर किया है, जबकि ढाई हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं! अपने कमेंट में एक यूजर ने लिखा है कि सवाल यह है कि यह सड़क है या मोड़! तो दूसरे यूजर का कहना है कि कारें राफ्ट की तरह हैं और मोटरसाइकिल जेट्स की तरह. एक अन्य शख्स ने लिखा है कि तो इसे ही हम जीवन कहते हैं, बस प्रवाह के साथ चलते रहो. वहीं, एक का कहना है कि यहीं वो कर्मचारी है, जिसकी दफ्तर में 100 प्रतिशत उपस्थिति रहती है. एक अन्य शख्स तो यह जानना चाहता है कि आखिर बाइक कौन सी है! हालांकि, इसे ब्राजील के इंस्टाग्राम पेज मोटर फोर्ट पर पोस्ट किया गया है! लेकिन असल में यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. हो सकता है कि ये भारत के किसी पहाड़ी शहर का हो या फिर चीन के किसी शहर का. लेकिन बाइक वाले शख्स के हिम्मत को दाद देनी होगी, जो इतनी मूसलाधार बारिश में भी दफ्तर जा रहा है!