हाईवे किनारे गुलदार पड़ा देख घबराए राहगीर, मौके पर पहुंचे वन कर्मी, रेस्क्यू पिंजरे में होगा उपचार,
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर! बिजनौर में हाईवे किनारे घायल गुलदार का बच्चा पड़ा मिला। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे नगीना रेंज कार्यालय ले गए। मंगलवार की देर शाम राहगीरों ने बनैली नदी पुल एवं राजनगर के मध्य हाईवे किनारे एक गुलदार को घायल अवस्था में पड़ा देखा। गुलदार को देख राहगीर भयभीत हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को गुलदार के जख्मी अवस्था में पड़ा होने की सूचना दी! सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचे और गुलदार का उपचार कराया। वन दरोगा जगत सिंह राणा ने बताया कि जख्मी अवस्था में मिले गुलदार की आयु छह-सात माह के आसपास है। माना जा रहा है! कि किसी अज्ञात वाहन से टकराकर गुलदार जख्मी हुआ है। घटना से आलाअधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गुलदार को नगीना रेंज कार्यालय ले जाया जा रहा है! जहां रेस्क्यू पिंजरे में उसका उपचार कराया जाएगा।