जैविक चावल ऑनलाइन बेच रहीं महिला किसान सुमन, डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने उन्हें सम्मानित किया,
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। जिले की महिला किसान सुमन रानी जैविक विधि से धान, बासमती चावल का उत्पादन कर उसे ऑनलाइन बेच रही हैं। उनके उत्कृष्ट कार्य पर उत्तर प्रदेश दिवस पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अपर मुख्य सचिव डाॅ. देवेश चतुर्वेदी ने महिला किसान सुमन को सम्मानित किया। बिजनौर लौटने पर सोमवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व उप कृषि निदेशक गिरीश चंद ने उन्हें सम्मानित किया। ग्राम मिरजालीपुर निवासी दीपक कुमार की पत्नी सुमन रानी बासमती चावल उत्पादन, ऑन लाइन विपणन तथा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान पर उन्हें सम्मान मिला है। वह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। सुमन ने बताया कि बासमती धान-1121 जिसकी औसत उपज तीन क्विंटल प्रति बीघा होती है। वह इस चावल को ऑनलाइन 120 रुपये प्रति किग्रा की दर से चावल बेच रही हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो साल से करीब 37 क्विंटल चावल बेच दिया है। इस मौके पर विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह, योगेंद्र पाल सिंह योगी, प्रगतिशील किसान शरद कुमार आदि उपस्थित रहे।