नूरपुर। रविवार रात धमरौला गांव में गुलदार किसान गजेंद्र सिंह की पशुशाला में घुस गया। इस दौरान पशुओं की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गई। परिजनों ने शोर मचाया तो गुलदार भाग निकला। सोमवार की सुबह मंडौरा के जंगल में एक नील गाय को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने धमरौला के जंगल में पिंजरा लगाया गया है, लेकिन गुलदार पिंजरे की पकड़ से दूर है।