एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड,पुलिस लाइन में शराब के नशे में मचाया था उत्पात,
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर! बिजनौर में शराब के नशे में पुलिस लाइन की बैरक में उत्पात मचाने वाले दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में अल्कोहल के सेवन की पुष्टि होने पर एसपी ने यह कार्रवाई की। बिजनौर में शराब पीकर हंगामा करने वाले दो सिपाहियों पर गाज गिर चुकी है। वहीं, डाक्टरों की जांच में अल्कोहल के सेवन की पुष्टि हुई है। इसके बाद एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। मंगलवार को एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन में तैनात चल रहे सिपाही करन सिंह और सोमेंद्र प्रताप को निलंबित कर दिया। निलंबित कर मामले की जांच के आदेश सीओ पुलिस लाइन को दिए गए हैं। बताया गया कि करीब चार दिन पहले सिपाही करन सिंह और सोमेंद्र ने शराब के नशे में पुलिस लाइन की बैरक में उत्पात मचाया था। साथ ही अन्य कर्मचारियों को परेशान किया। इसके बाद दोनों सिपाहियों की डॉक्टरों द्वारा जांच कराई गई तो अल्कोहल की पुष्टि हुई। प्रतिसार निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है।