बिजनौर,ब्रेकिंग न्यूज रात के अंधेरे में तेज़ रफ़्तार कार अनियन्त्रित होकर हरेवली गंगा बैराज में गिरी
न्यूज़ इंडिया टुडे
बिजनौर! रात के अंधेरे में तेज़ रफ़्तार कार अनियन्त्रित होकर हरेवली गंगा बैराज में गिरी,कार में 5 लोग सवार थे तलाश जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस व स्थानीय लोग कार को रेसकुए करने में जुटे। रात के अंधेरे में रेस्क्यू करने में आ रही दुश्वारियां। थाना शेरकोट के हरेवली गंगा बैराज का मामला।