अफजलगढ़,आज 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के शुभ अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया,
शमीम अहमद
अफजलगढ़। आज 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के शुभ अवसर पर ग्राम -हिदायपुर टांडा मे कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ो महिलाओ व पुरुषो ने भाग लिया। तथा श्री राम, लक्ष्मण व सीता जी की सुन्दर झाकियों के साथ ढ़ोल नगाड़ो से जुलुस निकाला गया। कलश यात्रा प्राइमरी स्कूल से प्रारम्भ होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होता हुआ शिव मंदिर पर आकर संपन्न हुआ।जुलुस सम्पन होने के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया। जुलुस मे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा।इस अवसर पर मुख्य रूप से कपिल कश्यप, विकास पाल, मनोज पाल, योगेश कश्यप, महेश चौहान, बबलू चौहान, कौशल चौहान, जय प्रकाश राठौर, टीकाराम राठौर, धर्मपाल सिंह आदि गणमान्य लोगो ने सहयोग किया।