बिजनौर, यूनिवर्सल स्कूल में गाए भजन, की पूजा-अर्चना,
आयशा सिद्दीकी
बिजनौर। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में यूनिवर्सल अकादमी स्कूल का पूरा परिवार श्रीराम के रंग में रंग गया। एक दिन पूर्व स्कूल के प्रांगण में राम दरबार लगाया गया। स्कूल परिवार ने भजन गायन व नृत्य के माध्यम से भगवान श्रीराम के आने की खुशी मनाई। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी ने भगवान श्रीराम के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसी के साथ विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश कर्णवाल, उपाध्यक्ष त्रिलोक कर्णवाल, प्रधानाचार्य डाॅ. अनुज त्यागी, उप प्रधानाचार्य खुशबू कर्णवाल ने भगवान श्रीराम को तिलक किया। इसी के साथ-साथ यूनिवर्सल एकेडमी के समस्त स्टाफ, अंजना त्यागी, कृष्णा कॉलेज के प्रबंध निदेशक पवन चौहान, एनजीटीओ अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सभासद अमित ठाकुर, मोहित शर्मा, एडवोकेट गजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह आदि रहे। कार्यक्रम के अंत में भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।