पुलिस की कस्टडी से चोर हुआ था फरार, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
शमीम अहमद
अफजलगढ़! बिजनौर के थाना अफजलगढ़ का पुरा मामला, अफजलगढ़ पुलिस की कस्टडी से चोर के फरार होने का मामला। 14 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी निशांत राघव! मेडिकल के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा था चोर। एसपी ने किया था इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर 3 को किया था सस्पेंड। पुलिस की कई टिमे कर रही फरार बाइक चोर की तालाश। फरार बाइक चोर पकड़े जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने ली राहत की सांस!