धामपुर में दिनांक 21/1/2024 दिन रविवार को लगने जा रहा है फ्री मेडिकल कैंप,
आयशा सिद्दीकी
बिजनौर,धामपुर! आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि आपके शहर धामपुर में ग्लोब हॉस्पिटल धामपुर के सौजन्य से दिल्ली के क्वालिफाइड डॉक्टरों द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है! जिसके अंतर्गत सभी बीमारियों का इलाज फ्री किया जाएगा! तथा दवाई फ्री दी जाएगी! एवं फ्री खून की जांच की जाएगी! इस कैंप में महिलाओं की सभी बीमारियों की जांच परामर्श हेतु लेडिस डॉक्टर होगी! कैंप संबंधित अन्य किसी जानकारी हेतु,संपर्क करें, 8630206519, ग्लोब हॉस्पिटल मूर्ति नर्सिंग अल्ट्रासाउंड के सामने, कालागढ़ रोड,धामपुर फ्री कैंप का समय प्रात 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक रहेगा!
फ्री कैंप का पता: पूर्व चेयरमेन महमुद कस्सार जी के घर पर मोहल्ला नई सराय धामपुर!