रानीखेत। एक विशेष मुलाकात में न्यूज़ इंडिया टुडे के संवाददाता संदीप पाठक ने चार धाम मान्यता अभियान के संयोजक डीएन बड़ोला से अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में प्रश्न किये ! बड़ोला ने बतलाया अभियान अभियान को होटल एसोसिएसन, व्यापार संघ और खास तौर पर कुमायूं टैक्सी यूनियन का विशेष सहयोग मिल रहा है ! उन्होंने जो सुझाव चार धाम मान्यता के सम्बन्ध प्रधान मंत्री पोर्टल पर दिए गए थे उनको लगभग 5 माह को होने जा रहे हैं ! प्रधान मंत्री पोर्टल के अनुसार चार धाम का मामला अभी भी अंडर प्रोसेस है l बड़ोला बतलाया इस बीच 9वीं सदी के ऊँटेश्वर महादेव मंदिर को सरकार ने मानस खंड मंदिर माला मिशन में शामिल कर लिया है ! यह एक बड़ी उपलब्धि है ! टैक्सी यूनियन शीघ्र ही इस अभियान में सक्रिय भागीदारी देने हेतु प्रतिबद्ध है l इस हेतु वह हर टैक्सी में कुमायूं में चार धाम यात्रा सम्बन्धी स्टीकर बनाएगा ! इसी के साथ हमारा अभियान गति लेगा l