टैंट गोदाम में लगी भीषण आग,दो बेटियों का दहेज और लाखों का सामान जलकर राख,पीड़ित स्वामी ने जताई रंजिश की आशंका
ब्यूरो रिपोर्ट
नजीबाबाद। साहनपुर कस्बे में एक टैंट गोदाम में तड़के भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो बेटियों का दहेज और लाखों का टैंट सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित स्वामी ने रंजिश की आशंका जताई है। बिजनौर जनपद के नजीबाबाद साहनपुर कस्बे के ईदगाह के पास सोमवार तड़के उस वक्त कोहराम मच गया जब एक टैंट गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी विकराल थी कि गोदाम में रखा टैंट का सारा सामान और दो बेटियों का दहेज चंद घंटों में जलकर राख हो गया। घटना सुबह करीब सवा तीन बजे की है, जब रईस अहमद के टैंट गोदाम से धुआं उठता देख पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
*तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू*
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन अधिकारी केएस जादौन की अगुआई में फायर टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था।
*बेटियों के दहेज का नुकसान सबसे बड़ा दर्द*
टैंट स्वामी रईस अहमद ने बताया कि उनकी दो बेटियों की जल्द ही शादी होनी थी और उनके लिए तैयार किया गया सारा दहेज गोदाम में रखा था। बिस्तर, फर्नीचर, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत लाखों रुपये का सामान जलकर खत्म हो गया।
*बिजली कनेक्शन नहीं,आग लगाने की जताई आशंका*
रईस अहमद ने बताया कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट की आशंका नहीं बनती। उनका कहना है कि यह रंजिशन आगजनी का मामला हो सकता है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।