छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के दिये निर्देश
पौड़ी।अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती जया बलोनी द्वारा कोतवाली श्रीनगर परिसर एवं पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी श्री श्यामदत्त नौटियाल द्वारा कोतवाली पौड़ी परिसर में छात्रसंघ चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त बल को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्न आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गएः-
★ छात्र संघ चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स बिना किसी के दबाव में आये सतर्कता पूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
★ कालेज में आने वाले सभी छात्रों की ठीक से चैकिंग/फ्रिस्किंग करने एवं अधिकृत व्यक्तियों को ही कालेज प्रवेश देने के निर्देश दिये गये।
★ किसी भी छात्र द्वारा चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया जायेगा उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
★ किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था सबंधी समस्याओं की संभावना के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों को सूचित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।