किसान कड़कड़ाती सर्दी में रात भर जागकर आवारा जानवरों से खेत बचा रहे हैं,गोप

किसान कड़कड़ाती सर्दी में रात भर जागकर आवारा जानवरों से खेत बचा रहे हैं,गोप

 

मो इरशाद खान
बाराबंकी रामनगर सूरतगंज ब्लाक के दर्जनों गांवों में सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने जन सम्पर्क कर ग्रामीणों से सपा लिए वोट करने की अपील इसी क्रम में भ्रमण के दौरान क्षेत्र वासियों ने विजय का चन्दन लगाकर अग्रिम जीत के लिए आशीर्वाद दिया पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही विकल्प है जो इस झूठ बोलने वाली सरकार से निजात दिला सकती है आम जन मानस आज भी पन्द्रह लाख रुपए आने की आस लगाए बैठा है बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि किसान की आय दो गुना करेंगे परन्तु आय दोगुना तो नहीं हुई बल्कि बीज और खाद के दाम जरूर आसमान पर पहुंच गए और तो और खाद की बोरी से पांच किलो खाद भी चोरी कर ली सरकार ने यही नहीं बाबा जी के सांड ने तो किसानो का जीना हराम कर दिया है इस कड़कड़ाती सर्दी में रात भर जागकर भी अपने खेत को बचा नही पा रहे हैं तथा हजारों राहगीरों की सांड से एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है लेकिन इनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।अब यही है कि इन मायावी झूठे लोगों से छुटकारा पाने के लिए सायकिल वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को जिताएं।और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं।तभी किसानों की आय दो गुनी होगी सभी गन्ने के बकाए का भुगतान होगा।किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याज माफ होगा।सभी विभागों के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी।सभी प्रदेश वासियों से अनुरोध है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाओ,प्रदेश का चौमुखी विकास होगा।जनता खुशहाल होगी।रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
इस मौके पर मौजूद रहे लोगों में सपा नेता रामनाथ मौर्य, यशवंत सिंह यादव, मेराज प्रधान,अतीक चौधरी,हशमत अली गुड्डू,पारस चौहान,प्रभात सिंह,अमित सिंह प्रधान, अनिल यादव प्रधान, अतुल सिंह,राजाराम प्रजापति, उदयभान सिंह, मोनू सिंह,अरुण यादव, नाम बाबू सिंह,राम प्रताप तिवारी, देशराज यादव, प्रण यादव, मोहम्मद असलम प्रधान,पारस चौहान, चन्दन सिंह प्रधान,राकेश चौहान, दिलीप सिंह प्रधान, राम चन्द्र वर्मा प्रधान,राहुल यादव,राजेश विश्वकर्मा,राम फल यादव,जगत राम यादव, मो सईद,अखिलेश सिंह प्रधान, लालता सिंह,निरंकार सिंह, सुएब खान,प्रमोद सिंह,नरेंद्र यादव,राम बरन,पप्पू यादव प्रधान, सरदार हैपी सिंह,सरदार लड्डू सिंह, मो कलीम,अरविन्द रावत, मौजी चौहान, मौलाना नसीम,मौलवी मोहम्मद हुसैन,हरि नारायण सिंह,शिवकुमार सिंह,राकेश प्रजापति, मो वसीम,गयासुद्दीन, मो रईस,रजनीश मिश्रा, अरविंद निषाद,राम बरन यादव,बबलू यादव, मोहम्मद हाशिम, पंकज यादव, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: