विधायक पुत्र प्रियंकर सिंह राणा बने जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर
शमीम अहमद धामपुर। राणा प्रियंकर सिंह पुत्र अशोक कुमार राणा विधायक, धामपुर के जिला सहकारी बैंक धामपुर क्षेत्र से निर्विरोध निदेशक (डायरेक्टर) बनने पर उनके शुभ चिंतको ने बधाई दी है । उन्हें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज कुमार , राजीव राजावत कप्तान सोनू सिंह सहित अनेक लोग उन्हें बधाई देने पहुचे।