9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह शुभारंभ का निमंत्रण विधायक अशोक राणा को दिया : डॉ प्राची गंगवार ने
( पंकज कुमार दक्ष )
धामपुर। जिला प्रशासन बिजनौर के तत्वावधान में नौ वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 15 जून से 21 जून 2023 एवं योग सप्ताह के अवसर पर प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक निम्न कार्यक्रम 15 जून को इन्द्रा पार्क बिजनौर , 16 जून को गंगा बैराज बिजनौर , 17 जून को अमृत सरोवर अम्हेड़ा बिजनौर , 18 जून को इंदिरा बाल भवन बिजनौर एवं तहसील धामपुर , 19 जून को विदुर सेवा आश्रम विदुर कुटी, 20 जून को नेहरू स्टेडियम बिजनौर एवं शहीद स्मारक पार्क फीना और योग सप्ताह समापन समारोह 21 जून को नेहरू स्टेडियम बिजनौर में होगा ।
आज शनिवार को धामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक कुमार राणा को आयुष विभाग बिजनौर की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्राची गंगवार ने 19 और 21 जून का निमंत्रण उनके ठाटजट आवास पर जाकर दिया।