दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के वार्षिक पंचांग का केंद्रीय मंत्री ने किया विमोचन
शमीम अहमद
धामपुर। दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के मुख्यालय दमयंती देवी नर्सिंग होम पर ima nima धामपुर होम्योपैथिक एसोसिएशन के तत्वाधान में केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्री श्री कौशल किशोर जी हरियाणा के मुख्य सूचना आयुक्त जय सिंह विश्नोई जी यशस्वी धामपुर विधायक अशोक राणा जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया माननीय केंद्रीय मंत्री का मिशन भारत को नशा मुक्त बनाने का है जिसके विषय में माननीय केंद्रीय मंत्री ने सभी डाक्टरों को विस्तार से बताया और सभी डॉक्टरों ने भी माननीय केंद्रीय मंत्री के भारत को नशा मुक्त करने के मिशन में सहयोग करने का आश्वासन दिया दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के पंचांग का भी सभी अतिथियों ने विमोचन किया तथा इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की प्रेरणा संस्थान द्वारा लगाए जा रहे निशुल्क चिकित्सा कैंपों की भी मंत्री जी ने मुक्त कंठ से सराहना की प्रजापति कुमार महासभा तथा युवा मित्रगण सेवा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में डॉ आदित्य अग्रवाल डॉ वीके सिंह डॉक्टर गगन प्रताप डॉ मनोज प्रताप डॉक्टर संजय भटनागर डॉक्टर आरके वर्मा डॉ अंकुर वर्मा डॉक्टर दिनेश कुमार श्री नीरज चौहान मयंक चौहान डॉ निशित कुमार दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन जी डॉक्टर सुफियान डॉ सुरेश चौधरी अविनाश गोयल मनोज गोयल अनिल शर्मा जी सतीश वर्मा जी पंकज गुप्ता जी संजय अग्रवाल नमन जैन संकेत अग्रवाल एडवोकेट आरके आर्य अंकित सैनी शिवम गोस्वामी सचिन पंडित हिमांशु कंसल साहिल जोगिंदर सिंह कपिल सैनी मोहित कुमार आनंद सैनी सतीश वर्मा आदि उपस्थित रहे