नदियों का ऐसा रौद्र रूप; जान बचाने के लिए खंभों पर चढ़ गए लोग…10 की मौत,कई लापता

नदियों का ऐसा रौद्र रूप; जान बचाने के लिए खंभों पर चढ़ गए लोग…10 की मौत,कई लापता

ब्यूरो रिपोर्ट

देहरादून। में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। कुछ मजदूरों के बहने की सूचना है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। 21 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। जान बचाने के लिए कई लोग बिजली के खंभों पर चढ़ गए। देहरादून में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी है। आपदा में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। तेज़ बारिश और अचानक बढ़े जलस्तर से आसन नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के इलाके जलमग्न हो गए। हालात इतने गंभीर थे कि देहरादून के ठाकुरपुर में कई लोगों ने जान बचाने के लिए बिजली के खंभों और ऊंची जगहों पर चढ़कर शरण ली। एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *