धामपुर विधानसभा क्षेत्र से अशोक राणा भाजपा के प्रत्याशी घोषित

चर्चाओं का बाजार हुआ खत्म

शमीम अहमद

धामपुर। काफी लंबे समय से चली आरही खींचातानी व चर्चाओ के बाजार पर अंकुश लगा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करदी है। प्रत्याशियों की लिस्ट में धामपुर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक अशोक कुमार राणा पर ही विश्वास जताते हुए पार्टी ने उन्हे पुनः प्रत्याशी घोषित किया गया है। गौरतलब है कि जनपद बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में जन्मे अशोक कुमार राणा ने पहली बार 1989 मे स्योहारा विधानसभा क्षेत्र से 28 वर्ष की आयु में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए विधानसभा पहुंचने का मार्ग तैयार किया था। जिसके उपरांत सन 2007 में उन्होंने फिर एक बार धामपुर विधानसभा क्षेत्र से 22500 मतों से जीत प्राप्त कर दोबारा विधानसभा में अपनी सीट बनाई थी। जिसके उपरांत सन 2017 में भी वह सपा सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री खनन एवं पंचायती राज मंत्री को हराकर वर्तमान में विधायक के पद पर बने रहे। आपको अवगत करा दें कि जनपद बिजनौर के धामपुर क्षेत्र की राजनीति अपने आप में पहले से ही प्रसिद्ध रही है। जिसके चलते यहाँ पर समाजवादी एवं बीजेपी के उम्मीदवारों में निरंतर उठापटक देखने को मिलती रही है।
ऐसा ही कुछ इस बार 2022 के विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों को लेकर भी देखने को मिल रहा था। जहां एक ओर बीजेपी से धामपुर क्षेत्र मे डॉ एनपी सिंह, बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह एवं अशोक कुमार राणा अपनी दावेदारी पेश करते दिखाई दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर अन्य पार्टियों में भी इसी प्रकार की त्रिकोणीय दावेदारी देखने को मिल रही है। हालांकि धामपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा किए गए कार्यों के चलते यह प्रतीत हो रहा था कि 2022 के विधानसभा चुनावों में भी यही चेहरा बीजेपी से फिर एक बार दिखाई देगा। जिस पर आज दिनांक 15 जनवरी को बीजेपी कार्यकारणी से आई रिपोर्ट ने समर्थन की मुहर लगा दी है। जिसमें धामपुर विधानसभा क्षेत्र से अशोक कुमार राणा को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *