लालकुआँ। रात्रि 10.00PM पर पिपलिया वन वैरियर पर एक हाइवा ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर HR 63 E 2026 की जांच के दौरान जिसमे 415 कुंतल आरबीएम भरा हुआ है रॉयल्टी में गंतव्य अंतिम स्थान बाजपुर दर्ज है लेकिन वाहन एकदम गलत स्थान पिपलिया सितारगंज की ओर जाते पाए जानें पर अवैध अभिवहन के वन अपराध मे वाहन को रेंज परिसर लालकुआ मे खड़ा कर सीज कर दिया गया है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।