खाली ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जिप्सी के चालक की मौके पर मृत्यु हो गई
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
बिजनौर। थाना हल्दौर क्षेत्रांतर्गत नूरपुर बिजनौर रोड पर ग्राम धनोरी के पास एक गाड़ी जिप्सी नंबर यूपी 21 एसी 9693 जोकि एक खाली ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिप्सी के चालक की मौके पर मृत्यु हो गई।
सूचना पर पहुॅची स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया। मृतक की पहचान जहूर हैदर पुत्र सैयद हुसैन निवासी ग्राम बेलानी थाना नौगांवा सादात अमरोहा के रूप में हुई जोकि भूमि संरक्षण विभाग बिजनौर में जे0ई0 के पद पर नियुक्त थे। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।