डॉ. मनोज वर्मा,चेयरमैन अख़्तर जलील
ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट, आमिर खान
स्योहारा।स्थानीय श्री साईं क्लिनिक पर आज ऋषिकेश निर्मल आश्रम द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन के केम्प का उद्घाटन समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा,चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व युवा समाजसेवी असजद चोधरी ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर किया।साथ ऋषिकेश से आई टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर डॉ .मनोज वर्मा ने कहा कि ऋषिकेश संस्थान का ये एक बेहद नेक काम है जिसके अंतर्गत सेकड़ो हज़ारो ज़रूरतमंदों का उनके द्वारा ये निशुल्क ऑपरेशन होता चला आ रहा है।
वहीं चेयरमैन हाजी अख्तर जलील ने कहा कि डॉ. विकास वर्मा और ऋषिकेश निर्मल आश्रम की ये सरहानीय पहल है जिसके अंतर्गत ज़रूरतमंद और गरीब लोगों को मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन कराने का मौका मिल रहा है।
वहीं असजद चोधरी ने कहा कि इस तरह के कैम्पो से मिलने वाले लाभ पाकर लोग ज़रूर ऋषिकेश संस्थान और डॉ विकास को दुआएं देंगे।
इस मौके पर ऋषिकेश निर्मल आश्रम से डॉ सोनू,डॉ मनीष,डॉ शुभम,डॉ मोहित आदि रहे तो वहीं
राजकुमार वर्मा,संजय वर्मा, देवराज वर्मा,श्री वर्मा,फरहा परवीन,आसिफ रईस, दानिश ज़ैदी,के अलावा श्री साईं क्लीनिक से मो.शानू, हैदर अली,कृष्णा सैनी, शाहजेब,अलीम ,आकाश,प्रियंका प्रजापति, अनुज रानी,विकास सैनी आदि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत मे डॉ विकास वर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।