सफाई कर्मचारी संघ के 165 कर्मचारियों को ट्रैक सूट का वितरण किया
दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के सहयोग से नगर पालिका धामपुर में स्वच्छता मित्रों को ट्रैक सूट वितरण समारोह का आयोजन किया
धामपुर। के तत्वावधान में तथा दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के सहयोग से स्टेशन मार्ग स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय धामपुर परिसर में स्वच्छता मित्रों को ट्रैक सूट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा धामपुर के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि हिन्दू रक्षा सेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या चौधरी, वरिष्ठ साहित्यकार दिनेशचन्द अग्रवाल नवीन, डा.संजय भटनागर, सरदार अजीत सिंह चावला, पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, संदीप चैनवाल, सुभाषचंद्र जैन, ललित गर्ग आदि ने संयुक्त रुप से स्वर्गीया दमयंती देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक एवं नगर पालिका परिषद धामपुर के चेयरमैन पद के संभावित प्रत्याशी डा.आदित्य अग्रवाल ने दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा विगत वर्षों में कराए गए सामाजिक कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान 165 सफाई कर्मचारियों को ट्रैक सूट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डा.मोनिका अग्रवाल, डा.साहिल, सुनीता नंदा, सभासद जितेन्द्र गोयल, सरदार गुरुचरण सिंह चावला, डा.राजेंद्र चौधरी, इंजीनियर मुदित गुप्ता, विवेक अग्रवाल सरदार जसप्रीत सिंह एडवोकेट, सतपाल सिंह चावला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुमित शर्मा ने किया।
धामपुर से तहसील प्रभारी अमित शर्मा की रिपोर्ट