डयूटी से 36 शिक्षकों की अनुपस्थिति पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन वेतन/ मानदेय काटा

डयूटी से 36 शिक्षकों की अनुपस्थिति पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन वेतन/ मानदेय काटा

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

बिजनौर। जिले में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करन यादव के निर्देश पर खंड शिक्षा के अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षक किया गया।इस दौरान डयूटी से 36 शिक्षकों की अनुपस्थिति पाए जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारी जय करन यादव के आदेश पर अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन वेतन/ मानदेय काटा गया।जिला शिक्षा अधिकारी जय करन यादव ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों में संध्या गुप्ता,सरिता कुशवाह,रजनी चौहान,स्वाति कौशिक,निशा शर्मा,अमीर जहरा,तफसीर फातमा,हेमलता सक्सेना,संजीव कुमार,भूपेंद्र कुमार,ज्योति सिंह,राहुल कुमार,बोध राज सिंह,अर्चना सिंह, सोभमा,नूतन कुमार,मनिता,रश्मि,कुसुम लता,मुक लेश,रंजू,सचिन कुमार,कुलदीप कुमार,वासिफ खान,राजवीर सिंह,अभिषेक गर्ग,प्रियंका,अश्वनी कुमार,वेदपाल सिंह,शीतल कुमारी,प्रियंका रवि, निपेंद्र कुमार गैर हाजिर रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर सरकार की मंशा के विरूद्ध कार्य करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ निरंतर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित करने का कार्य कर रहे है ऐसे में लापरवाही कर रहे शिक्षकों को पुनः ऐसी गलती पाए जाने पर कठोर कार्यवाही किए जाने की बात कही।जानकारी के मुताबिक अधिकांश शिक्षक जो गैर हाजिर पाए गए वह सत्ताधारी नेताओ एवम् मजबूत पकड़ रखने वालो के रिश्तेदार बताए जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *