श्रावण मास के पहले सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर श्रावण मास के पहले सोमवार को नगर के विभिन्न मंदिरों में आज प्रातः से ही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक करके ईश्वर से अपने घर परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना की।वहीं श्रावण मास में हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करने वाले कांवरियों द्वारा जय भोले की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया।इस दौरान कावड़ियों ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को आने वाले शिवरात्रि पर्व पर अपने अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे। सनातन धर्म सभा शिव मंदिर पंजाबी कॉलोनी धामपुर में आज श्रावण मास के पहले सोमवार को आज श्रद्धालुओं की भारी बीड़ ने भोलेनाथ का जलाभिषेक करने एवं पूजा अर्चना करने की। वहीं नगीना रोड स्थित कालिया वाला शिव मंदिर, क्षत्रिय नगर स्थित शिव मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर, पंचायती बड़ा शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर,लक्ष्मी नारायण मंदिर, शीतला माता मंदिर ,चंपा देवी मंदिर ,मुन्नी देवी मंदिर, दुर्गा देवी मंदिर देव मंदिर शिक्षक बिहार आदि मंदिरों में भी पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा।पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवम शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी संख्या में फोर्स को तैनात कर प्रतिएक स्थिति पर पैनी नजर रखते हुए चुस्त मुस्तैद दिखाई दी।