इनर व्हील क्लब धामपुर द्वारा छात्राओं के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क हैल्थ कैम्प आयोजित किया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर नगर स्थित केदारनाथ बालिका विद्यालय में इनर व्हील क्लब धामपुर के बैनर तले छात्राओं के लिए एक दिवसीय निशुल्क हैल्थ कैम्प आयोजित किया गया।क्लब की अध्यक्षा यशिका गुप्ता के नेतृत्व एवम् स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका अग्रवाल जी के सहयोग से छात्राओं का प्रशिक्षण कर उन्हे आवश्यक प्रमार्श देते हुए बताया कि हारमोंस के बदलाव और रक्ताल्पता के विषय में बताया कि युवा अवस्था में प्रवेश के दौरान हार्मोन्स के बदलाव प्रकर्तिक है ,खून की कमी को किस प्रकार दूर करे । सभी छात्रों से कहा कि फ़ास्ट फ़ूड ना खाएं,फ्रिज का रखा पानी न पिएं ,अधिक से अधिक मौसमी फल व सब्जियों का सेवन करें। कुछ भी अवांछित होने पर बिना घबराए लेडी डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आभावती व विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती रश्मि गोयल ने निशुल्क कैम्प आयोजन के लिए डॉ मोनिका जी व सभी क्लब सदस्याओं का आभार व्यक्त किया। कैम्प में निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। क्लब की ओर से छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किये गए। छात्राओं की सुविधा के लिए दो पंखे भी क्लब द्वारा भेंट किये गए।पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए क्लब सदस्याओं द्वारा विद्यालय में औषिधीय पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर क्लब की पूर्वअध्यक्षा सोनिका गुप्ता ,सेक्रेटरी सरिता गोयल,कोषाध्यक्षा ज्योति अग्रवाल, सोनिया कर्णवाल,एडिटर आरती जैन, श्वेता मेहरोत्रा ,राखी गुप्ता,प्रतिभा अग्रवाल,रचना गुप्ता,योजना गुप्ता ,प्रियंका अग्रवाल, व शालिनी गुप्ता आदि सभी सदस्याओं ने भाग लिया।