बाबा अमरनाथ जी के दर्शन के लिए धामपुर से गया जत्था बाबा अमरनाथ जी के दर्शन करके सकुशल वापस लोटा,
चेयरमैन राजू गुप्ता ने किया स्वागत
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। 04 जुलाई को बाबा अमरनाथ जी के दर्शन के लिए धामपुर से गया जत्था बाबा अमरनाथ जी के दर्शन करके सकुशल वापस लोट आया।दर्शन के बाद सकुशल वापस लौटने पर नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता सहित नगर के सभ्रांत लोगो ने फूल माला पहनाकर एवम् मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।इस दौरान शुगर मिल के वरिष्ठ कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता ने बताया कि 8 जुलाई को अमरनाथ गुफा के पास आई बाढ़ आपदा में पंचतरणी शिविर में उनका जत्था 3 दिन के लिए रोक दिया गया था। उसके बाद रास्ता ठीक होने और सुरक्षा को देखते हुए अमरनाथ यात्रा जाने के लिए 11 जुलाई को प्रातः अमरनाथ बाबा के दर्शन के लिए प्रस्थान किया था। सभी अमरनाथ यात्री अमरनाथ यात्रा करके सुरक्षित वापस धामपुर लौट आए।यात्रा में विजय गुप्ता, अपर्णा गुप्ता, सुशील पचरंगी ,नमन जैन, कपिल शर्मा, शिवम गोस्वामी ,मदन गोस्वामी, वीरेंद्र पुष्पक ,सचिन ,दीपांशु ,रवि ,माथुर आदि शामिल रहे। स्वागत करने वालों में पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता दिनेश चंद अग्रवाल नवीन अजय अग्रवाल पिंटू शामिल रहे।