शेरकोट के उमरपुर पालकी गांव में युवक का पेड़ से लटका मिला शव
एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह व सीओ ने मौका मुयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए
रिपोर्ट, तरुण चौहान न्यूज़ इण्डिया टुडे
शेरकोट । थाना शेरकोट से सूचना मिली कि थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमरपुर पालकी में पेड़ पर 01 शव लटका हुआ है। सूचना पर पहुॅची स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया शव की शिनाख्त सोनू उम्र 25 वर्ष पुत्र मुखराम जाति सैनी निवासी ग्राम उमरपुर पालकी थाना शेरकोट के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को पंचायतनाम के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। परिजन मौके पर है प्रकरण में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। घटना की गहनता से जॉच की जा रही है। जॉच/पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह व सीओ ने मौका मुयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए