पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व एमएलसी दयाराम सिंह प्रजापति ने घायल वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार दक्ष का लिया हालचाल
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर! उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व एम.एल.सी., समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इटावा निवासी दयाराम सिंह प्रजापति ने अखबार में प्रकाशित समाचार के माध्यम से बिजनौर के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी पंकज कुमार दक्ष के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने की सूचना मिलते ही दूरभाष पर संपर्क साधकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने दुर्घटना की पूरी जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार दक्ष ने बताया कि दुर्घटना 12 नवंबर, बुधवार की शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच रानीबाग पुलिस चौकी और धामपुर शुगर मिल रोड के बीच उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में उनके दाईं तरफ की चार पसलियाँ टूट गईं और माथे पर गहरे घाव के चलते टांके लगाने पड़े। गंभीर अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतरा धामपुर ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफ़र किया गया। परिजनों द्वारा तत्काल कराए गए एक्स-रे और सीटी स्कैन में पसलियों के गंभीर फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रानीबाग चौकी के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार अपने साथी के साथ मौके पर पहुँचे। हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों बाइकें पुलिस चौकी में सुरक्षित रखी गई हैं। पंकज कुमार दक्ष ने बताया कि शारीरिक अस्वस्थता के कारण वे अभी पुलिस को तहरीर नहीं दे पाए हैं। स्वास्थ्य सुधरने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे। डॉक्टरों ने उन्हें लंबे समय तक पूर्ण बेडरेस्ट की सलाह दी है। दूरभाष वार्ता के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व एम.एल.सी. दयाराम सिंह प्रजापति ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,आप समाज की मज़बूत आवाज़ हैं। यदि आप अस्वस्थ हैं, तो समाज का एक बड़ा स्तंभ कमज़ोर होता है। आप बिजनौर ही नहीं, पूरे प्रदेश की अमूल्य पत्रकारिता प्रतिभा हैं।”उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और शीघ्र ही घर पर मिलने का आश्वासन दिया।