प्रदेशीय विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिताओं हेतु रोहित कुमार रवि को बिजनौर जिले से सदस्य जिला चयन समिति नामित किया
शमीम अहमद संपादक
बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्पोर्ट्स फॉर स्कूल 2025-26 सत्र अर्न्तगत प्रदेशीय विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिताओं हेतु रोहित कुमार रवि को बिजनौर जिले से सदस्य जिला चयन समिति नामित किया गया। आज लखनऊ कार्यालय पर कार्यक्रम के सीईओ देवेंद्र सिंह एवं कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर संदीप वर्मा के द्वारा रोहित कुमार रवि को स्मृति चिन्ह देकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर रोहित कुमार रवि ने अपने शीर्ष अधिकारियों का धन्यवाद किया एवं जनपद में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ाने एवं जिले में उपयुक्त खिलाड़ियों के चयन में सहयोग करने का भरोसा जताया। बताते चलें कि पत्रांक सं० खेल प्रकोष्ठ/915-1128/2025 26 दिनांक 30 मई 2025 के अन्र्तगत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से डी०पी०एस० टेक मैनेजमेंट सिस्टम, प्रा० लि० एवं स्पोर्टस फॉर स्कूल (SFS) कार्यकम के अंतर्गत प्रदेश में खेल संस्कृति को विकसित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरुक करना, खेल प्रतिमाओं को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सतर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना तथा उत्तर प्रदेश में खेलों के लिए एक संगठित और मजबूत इको-सिस्टम का निर्माण करना है, जिसके द्वारा राज्य में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन समस्त विद्यालयों में खेल, संस्कृति विकसित करने तथा छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास एवं भावी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन की दक्षता संर्वद्धन स्पोर्टस फॉर स्कूल कार्यक्रम के समिति नामित किये गये हैं
है।इस अवसर उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के कोऑर्डिनेटर श्री संदीप वर्मा जी एवं रणजी खिलाड़ी श्री किशन गुप्ता जी, NIS के प्रशिक्षक श्री हेमंत तिवारी जी एवं मिजोरम के अंकित चौहान राष्ट्रीय प्लेयर कि गरिमा उपस्थित रही ।