फरार सपा विधायक सुधाकर सिंह भगोड़ा घोषित… 39 साल पुराने केस में 10 जुलाई को अहम सुनवाई
ब्यूरो रिपोर्ट
मऊ। समाजवादी पार्टी के घोसी से विधायक सुधाकर सिंह को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद वे अपने क्षेत्र में खुले तौर पर सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। साल 1986 में मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र में स्थित एक 400 केवी विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान भीड़ ने बवाल किया, तोड़फोड़ की और सरकारी कामकाज में बाधा डाली। इस मामले में दोहरीघाट पुलिस ने सुधाकर सिंह समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। इन पर शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़ और अधिकारियों से दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगे थे।